अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
त्यागी भूमिहार समाज के गांवों में पहुंचने पर रामाशीष राय का हुआ जोरदार तरीके से स्वागत
मुजफ्फरनगर राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने आज खतौली विधानसभा के विभिन्न गांव में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभा को संबोधित किया , रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने खतौली विधानसभा के त्यागी भूमिहार बाहुल्य गांव नावला ,खेड़ी तगान,अंबरपुर में जनसंपर्क कार्यक्रम किया और खतौली विधानसभा सीट से रालोद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया के लिए गांव वासियों से वोट की अपील की, जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान रालोद प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी राम आशीष राय का ग्रामीणों के द्वारा किया गया जोरदार तरीके से स्वागत, इस दौरान पूर्व मंत्री योगराज सिंह ,ओडी त्यागी, अमित त्यागी , राम आसरे विश्वकर्मा ,मोहम्मद अकील, अभिषेक त्यागी, मुकेश त्यागी अवनीश त्यागी ,रामचंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे!!
इस दौरान रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने घर घर मतदाता पर्ची का भी वितरण किया!!
" "" "" "" "" "