मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग न्यूज
बुढ़ाना मोड़ पर युवक ने ट्रक के नीचे आकर दी जान, LIVE CCTV में कैद हुई दिल दहला देने वाली वारदात

मुज़फ्फरनगर, 29 जुलाई।
जिले के खतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ाना मोड़ पर मंगलवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात युवक ने ट्रक के नीचे आकर जान दे दी। घटना का पूरा मंजर पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सड़क किनारे खड़ा था, लेकिन जैसे ही ट्रक नजदीक आया, वह अचानक उसकी चपेट में आ गया और पिछले पहियों के नीचे कुचल गया। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। आत्मघाती कदम की वजह से आसपास के लोग दहशत में हैं।

पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज की मदद से पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है, और युवक की पहचान को लेकर आस-पास के इलाकों में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *