ग्लोबल क्लाइमेट समिति ने हरेला पर्व पर किया पौधरोपण, राज्य मंत्री मधु भट्ट ने कहा- यह प्रकृति के संरक्षण का पर्व
उत्तराखंड संवादाता
देहरादून। राजधानी देहरादून में हरेला पर्व के अवसर पर ग्लोबल क्लाइमेट समिति द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित कर हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार में दर्जाधारी राज्य मंत्री मधु भट्ट ने भी शिरकत कर पौधरोपण किया और सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।
राज्य मंत्री मधु भट्ट ने कहा कि हरेला पर्व प्रकृति के संरक्षण और संवर्धन का पर्व है, जिसे पूरे प्रदेश में उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है। उन्होंने ग्लोबल क्लाइमेट समिति द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समिति आमजन को जागरूक कर पर्यावरण के प्रति दृष्टिकोण बदलने का काम कर रही है।
इस अवसर पर ग्लोबल क्लाइमेट समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि समिति उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल क्लाइमेट चेंज को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है। उन्होंने सभी वॉलंटियर्स और आमजन से अधिक से अधिक पौधरोपण करने और इको-फ्रेंडली लाइफस्टाइल अपनाने की अपील की ताकि ग्लोबल क्लाइमेट में आ रहे बदलावों पर अंकुश लगाया जा सके।
ग्लोबल क्लाइमेट समिति की कोषाध्यक्ष कामिनी ने कहा कि हरेला सिर्फ लोक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति के श्रृंगार और मानव-प्रकृति के बीच सेतु का पर्व है। उन्होंने कहा कि हमें हरेला पर्व को संकल्प के रूप में लेकर आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा और पानी धरोहर स्वरूप देने के लिए कार्य करना होगा।
कार्यक्रम में ग्लोबल क्लाइमेट समिति के अध्यक्ष सचिन कुमार, उप सचिव संदीप कुमार, प्रचार मंत्री सीमा यादव, सदस्य विजय यादव, ज्ञानेंद्र तिवारी, यशराज, नरेंद्र भाटी, अभिलाषा बिष्ट, अंजलि सहित बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स, शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने पौधरोपण कर प्रकृति संरक्षण का संकल्प लिया और पर्यावरण बचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया।

