होली चौक की जमीन पर अवैध कब्जा हटाया, दोबारा कब्जा करने पर कार्रवाई की चेतावनी
मुजफ्फरनगर, 14 जुलाई 2025:
चरथावल विकासखंड क्षेत्र के तितावी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पीपलशाह में रात्रि में होली चौक की भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की सूचना पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। एसडीएम सदर निकिता शर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल सिंह पुलिस एवं राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध कब्जा हटवाया।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को सख्त चेतावनी दी कि यदि भविष्य में दोबारा इस भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया गया तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीणों में राहत की भावना देखी गई और क्षेत्र में स्पष्ट संदेश गया कि अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

