इंस्टाग्राम रील विवाद में दो गुट भिड़े, फायरिंग से इलाके में दहशत, आरोपी फरार

असलम त्यागी

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया पर रील बनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। कस्बा चरथावल और ग्राम हैबतपुर के युवाओं के बीच लंबे समय से इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार शाम यह विवाद चरथावल के मल्हूवाला कब्रिस्तान मैदान में खूनी रूप ले बैठा, जहां दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

सूत्रों के अनुसार, हैबतपुर के युवकों ने मौके पर करीब एक दर्जन राउंड फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। फायरिंग होते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया, लोग घरों में दुबक गए।

घटना की सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके की जांच की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व अन्य वीडियो फुटेज खंगाले। जांच में ग्राम हैबतपुर के आधा दर्जन युवक अवैध हथियारों से फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं।

थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि “यह मामला दो पक्षों के बीच इंस्टाग्राम रील विवाद से शुरू हुआ था। घटना में एक पक्ष द्वारा फायरिंग किए जाने की पुष्टि हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल पुलिस ने नामजद आरोपियों की तलाश में दबिश देना शुरू कर दी है और इलाके में शांति व्यवस्था के लिए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *