मुजफ्फरनगर।खतौली विधान सभा चुनाव में हलचल,रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी के बाद आज राष्ट्रीय लोकदल के पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हरीश त्यागी (सोहंजनी) अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल,केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के आवास पर ली भाजपा की सदस्यता,हरीश त्यागी पूर्व जिला पंचायत के सदस्य भी रह चुके हैं, हरीश त्यागी ने बातचीत करते हुए बताया अब उनका पूरा ध्यान खतौली विधानसभा उप चुनाव पर रहेगा और वह त्यागी समाज के बीच पहुचकर भाजपा के लिए वोट की अपील करेंगे, आज हरीश त्यागी जी भाजपा में सदस्यता ग्रहण के दौरान पूर्व विधायक उमेश मलिक क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर पुरुषोत्तम गौतम और चौधरी अभिषेक गुर्जर,अविनाश त्यागी प्रमुख रूप से रहे!!
" "" "" "" "" "