सहारनपुर: आबकारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
सहारनपुर। एंटी करप्शन टीम ने आज आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सेक्टर-1 में तैनात थे।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता सुशील कुमार ने एंटी करप्शन टीम से इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत की थी। आरोप है कि इंस्पेक्टर ने एफडी के 45 हजार रुपये के मामले में शिकायतकर्ता को लगातार परेशान कर 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
एंटी करप्शन टीम ने आज अंबेडकर चौक स्थित आबकारी कार्यालय में कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर को थाना जनकपुरी लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई जारी है।
—

