लखनऊ में दिल दहला देने वाली घटना: पूरे परिवार ने खा लिया ज़हर
लखनऊ। चौक थाना क्षेत्र के अशरफाबाद इलाके में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन लोगों की लाश मिली। मृतकों में 48 वर्षीय कपड़ा व्यापारी शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय बेटी ख्याती रस्तोगी शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, तीनों ने ज़हर खाकर आत्महत्या की है। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
शोभित रस्तोगी राजाजीपुरम में कपड़ों के बड़े व्यापारी थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ की।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

