—
बुढ़ाना से 25 दिन से लापता प्रजापति समाज की बेटी सकुशल बरामद, स्वामी यशवीर महाराज ने पुलिस को दिया धन्यवाद
मुजफ्फरनगर। कस्बा बुढ़ाना से प्रजापति हिन्दू समाज की एक लड़की जो पिछले 25 दिनों से घर से लापता थी, उसे पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। बेटी की बरामदगी को लेकर समाज में खुशी का माहौल है।
इस मामले में स्वामी यशवीर महाराज, पीठाधीश्वर योग साधना आश्रम बघरा, ने लगातार प्रयास करते हुए पुलिस प्रशासन के सामने समाज की इस चिंता को रखा था। स्वामी यशवीर महाराज ने बताया कि जब उन्होंने यह मामला मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन के समक्ष उठाया, तब पुलिस कप्तान साहब ने तुरंत संज्ञान लेते हुए लड़की की बरामदगी के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया। इन टीमों ने लगातार प्रयास करते हुए आज लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
स्वामी यशवीर महाराज ने मुजफ्फरनगर पुलिस कप्तान महोदय संजय कुमार वर्मा व बुढ़ाना कोतवाल आनंद मिश्रा का विशेष धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी तत्परता व मेहनत से ही समाज की बेटी सुरक्षित घर लौट सकी।
उन्होंने कहा कि प्रजापति हिन्दू समाज व बघरा आश्रम की ओर से पुलिस प्रशासन को हार्दिक आशीर्वाद व धन्यवाद है, जिन्होंने इस संवेदनशील मामले में गम्भीरता दिखाकर समाज का विश्वास बढ़ाया।
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि समाज की बेटियों की सुरक्षा और न्याय के लिए उनका प्रयास आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने सभी परिजनों से भी अपील की कि वे बेटियों की शिक्षा व सुरक्षा के लिए जागरूक रहें ताकि कोई भी बेटी असमय किसी परेशानी का शिकार न हो।
—
" "" "" "" "" "