दिल्ली में 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या –आरोपी बिरयानी विक्रेता नौशाद आलम फरार
असलम त्यागी
नेहरू विहार इलाके में बंद मकान में सूटकेस मिला। लोगों ने जब इसको खोला तो बच्ची की लाश थी। जिस लड़के पर वारदात का शक है, वो फरार है। दिल्ली पुलिस की कई टीमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहरों में दबिश दे रही हैं।
दिल्ली: 9 वर्षीय बच्ची मासूम बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने का मामला सामने आया है. दिल्ली के नेहरू विहार इलाके में शनिवार रात सूटकेस में गंभीर रूप से घायल बच्ची मिली। बच्ची अर्धनग्न हालत में थी। बच्ची के परिवार का आरोप है कि रेप के बाद उसकी हत्या का प्रयास किया गया। बच्ची की उम्र नौ साल बताई जा रही है।
👉पुलिस के बताया कि बच्ची के पिता उसे अस्पताल ले जा रहे थे। तब बच्ची बेहोश थी, अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने कॉलोनी में ही रहने वाले नौशाद पर रेप के बाद हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है।
👉बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी शनिवार शाम दादी के घर बर्फ देने गई थी। जब वह वापस नहीं आई, तो उसकी तलाश शुरू की। पता चला कि बच्ची दादी के घर पहुंची ही नहीं थी। गली में खेल रहे बच्चों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को पास के एक फ्लैट में जाते देखा था।
👉जब परिजन उस फ्लैट पर पहुंचे, तो वहां ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर अंदर जाने पर एक सूटकेस मिला, जिसमें से खून रिस रहा था। सूटकेस खोलने पर बच्ची बेहोशी की हालत में मिली। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
" "" "" "" "" "