सऊदी अरब सड़क हादसे में चरथावल क्षेत्र के युवक की मौत,25 दिन बाद शव पहुंचा गांव,गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर
चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुल्हेड़ी निवासी 25 वर्षीय मुजीबुर्रहमान पुत्र मुस्तकीम का शव सोमवार को उसके पैतृक गांव पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। युवक की मौत सऊदी अरब के आबा शहर में एक सड़क हादसे में हो गई थी। शव को गांव लाने में 25 दिन का समय लग गया।मुजीबुर्रहमान पिछले छह वर्षों से सऊदी अरब के आबा शहर में नौकरी कर रहा था।
Video Player
"
""
""
""
""
"
00:00
00:00