जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र के गांव मुथरा में हिन्दू वीरांगना वीर राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती उत्साह पूर्वक हवन पूजन करके मनायी गयी आचार्य मृगेन्द्र ब्रहाचारी ने वेद के पवित्र मन्त्रों के द्वारा हवन पूजन संपन्न कराया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा माता देवी अहिल्याबाई होलकर का पूरा जीवन सनातन धर्म की रक्षा और सेवा में व्यतीत हुआ अहिल्या होलकर महान वीराग्ना योद्धा थी उनका नाम इतिहास के पन्नों में इसलिए अंकित है
उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी सनातन संस्कृति के आदर्शों पर चलकर धर्म की सेवा की जो मुगल बादशाहों ने मंदिर तोड दिए थे उनका जीर्णोद्धार कराया गरीब असहाय हिन्दुओं की मुगलो के आक्रमण से रक्षा की मुगलों को पराजित किया ऐसी महान वीराग्ना योद्धा का जीवन आज के सेकूलर नेताओं और सेकूलर हिन्दुओं के लिए प्रेरणास्रोत है की केवल सत्ता प्राप्ति ही लक्ष्य नहीं होनी चाहिए अपने लिए सनातन धर्म और राष्ट्र सर्वोपरि रखना चाहिए आज फिर वो ही परिस्थिति देश के सामने आ रही है अन्तर्राष्ट्रीय इस्लामिक शक्तियां सनातन धर्म और भारत राष्ट्र को समाप्त करने के लिए अपने मिशन पर लगे हुए हैं भारत के हर हिन्दू को संकल्प करना चाहिए चाहे कुछ भी हो सब राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय इस्लामिक षड्यंत्रों को नेस्तनाबूद करके अपने सनातन धर्म और भारत राष्ट्र की रक्षा करनी है और महापुरुषों को किसी भी एक जाति से केन्द्रीत नहीं करना चाहिए महापुरुष सभी के लिए प्रेरणास्रोत होते है हर महापुरुषों की जयंती और बलिदान दिवस सभी हिन्दुओं को मिलकर मनाना चाहिए जिलापंचायत सदस्य विपिन त्यारी ने भी अपने विचार रखे हवन पूजन के मुख्य यज्ञमान भोपाल पाल चरथावल बीजेपी मण्डल अध्यक्ष रहे कार्यक्रम में अंकुश पाल मोहन पाल अनुज कुमार प्रदीप गौरव त्यागी अकिंत कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
" "" "" "" "" "