सांसद हरेंद्र मलिक ने बुढ़ाना क्षेत्र वासियों की सुनी समस्याएं
मुज़फ्फरनगर:समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने बुढ़ाना पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु अधिकारियों से वार्ता की।
जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट सहित क्षेत्र के सपा नेता व पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
जनसमस्याओं की सुनवाई में सांसद हरेंद्र मलिक ने विभिन्न समस्याओं पर अधिकारियों से वार्ता करते हुए शीघ्रता से निराकरण के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि किसान मजदूर युवाओं व महिलाओं की अनेक समस्याओं व शिकायतों पर उनका प्रयास जल्द से जल्द निराकरण कराने में होता है।
अनेक मामलों में रिश्वतखोरी उदासीनता,भेदभाव की शिकायत पर उनका यहीं मत है कि भ्रष्टाचार लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सांसद हरेंद्र मलिक व जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने जनसमस्याओं के साथ क्षेत्रीय समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिलकर जनता की मदद के दौरान पुलिस प्रशासन की मिल रही शिकायतों पर भी बात करते हुए कहा कि कार्यकर्ता खामोश न बैठे जनता के हितों के लिए संघर्ष जरूरी है।
इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता सुबोध त्यागी, बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान सपा नेता सतेंद्र पाल जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी धर्मेंद्र सिंह नीटू सपा नेता हारून सिद्दीकी,अनेश निर्वाल,प्रदीप डबास, जब्बार जोला, वसीम राणा,सभासद शहजाद चीकू सभासद पति हसीब राणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

