हापुड़। हापुड़ में कस्तला कासमाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार की मिली शिकायत पर बुधवार को डीएम अभिषेक पांडेय औचक निरीक्षण करने को पहुंचे।
उन्हें शिकायत मिली थी कि प्रसव के नाम पर 1500-2000 रुपये लिए जाते हैं। आशा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत ले रही है। इसके बाद उन्होंने महिलाओं से जानकारी ली तो इसकी पुष्टि हुई। इस पर डीएम ने अस्पताल की एएनएम शीतल व आशा शिमला के खिलाफ कार्रवाई करने के सीएमओ को निर्देश दिए हैं।
डीएम कार्यालय में कस्तला कासमाबाद गांव के एक व्यक्ति ने पीएचसी पर तैनात एएनएम शीतल की शिकायत की थी। इस शिकायत पर डीएम सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी के साथ करीब तीन बजे पीएचसी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से भी वार्ता की।
ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में उन्हें अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। प्रसव कराने के लिए प्रसूता के पुरिजन से अलग से पैसे की मांग करते हैं। साथ ही गांव में तैनात आशा से यदि जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जाता है तो उसके नाम पर 200 रुपये लिए जाते हैं। इस पर डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि एएनएम शीतल व आशा शिमला की सेवा समाप्त की जाएं।

डीएम के जाने के बाद जमकर हुआ हंगामा

निरीक्षण करने के बाद जैसे ही डीएम चले गए तो एएनएम ने आरोप लगाया कि कुछ ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट की। ग्राम प्रधान प्रदीप तोमर ने बीच-बचाव करनाया। जिस पर ग्रामीणों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। इसके बाद ग्राम प्रधान ने कोतवाली में इसकी शिकायत की। इससे नाराज होकर उनके घर 40-50 लोग आ गए। उन्होंने गेट तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अब गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल को तैनात कर दिया है।

पहले करें टेंडर प्रक्रिया, उसके बाद लगवाएं होर्डिंग

डीएम डीएम बुधवार को नगर पंचायत बाबूगढ़ का भी औचक निरीक्षण करने को पहुंचे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष सुधा देवी व सभासदों के साथ-साथ लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने उनसे नगर पंचायत क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

लोगों ने बताया कि काफी समय पहले सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए आदेश आए थे, लेकिन नहीं लग सके हैं। जलकल विभाग द्वारा ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था, लेकिन उसमे लीकेज है। विभाग द्वारा रास्ते भी टूटे ही छोड़े गए हैं। लोगों ने क्षेत्र में सीएचसी खुलवाने के लिए भी मांग की है। अवैध रूप से लगे होर्डिंग का भी मुद्दा उठाया गया। इसपर डीएम ने अवैध होर्डिंग हटाने के निर्देश दिए।

कहा कि पहले टेंडर प्रक्रिया की जाए, जिसके बाद होर्डिंग लगवाए जाएं। उन्होंने सरकारी अस्पताल का भी निरीक्षण किया। खाली पड़े प्लाट में कूड़े को लेकर उन्होंने लोगों के चालान करने के निर्देश दिए।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *