नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। अपने काम के साथ वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा की उनके दिन की शुरुआत सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ होती है। वो अपने हर पल की जानकारी फैंस के साथ सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन इसी बीच अब एक्टर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बिग बी के घर के एक खास सदस्य का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है।
बिग बी के इस करीबी का हुआ निधन
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि उनके दिल के बेहद करीबी और खास दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहा है। इस बात से वो बेहद दुखी हैं। ये कोई नहीं बल्कि उनका फेवरेट डॉग है। उन्होंने अपने डॉग के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वो अपने डॉग को बड़े ही प्यार से गोद में लेकर उसे निहारते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ ही बिग बी ने अपने पेट डॉग के निधन की खबर भी फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने लिखा, ‘हमारे एक छोटे से दोस्त, काम के क्षण ॥ फिर ये बड़े होते हैं ॥ और एक दिन छोड़ के चले जाते हैं।’ इसके साथ ही उन्होंने रोने वाली इमोजी भी बनाई है। इस तस्वीर पर कमेंट कर फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते दिख रहे हैं। साथ ही इस खबर पर दुख भी जाहिर कर रहे हैं।
‘ऊंचाई’ को लेकर हैं चर्चा में
अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। करीब सात बाद सूरज बड़जात्या ‘ऊंचाई’ के साथ निर्देशन में लौटे हैं। उनकी ये फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। 11 नवंबर को रिलीज हुई चार दोस्तों की इस कहानी में लोगों को पूरी तरह से राजश्री फिल्म्स का फ्लेवर देखने को मिला। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी के अलावा इस फिल्म में नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोगप्पा के साथ-साथ परिणीती चोपड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई है।
" "" "" "" "" "