दो पक्षाें में हुआ विवाद
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनहेरा में सोमवार देर रात लगभग 12 बजे दबंग युवकों के तेज गति से थार कार चलाने का वंचित जाति के लोगों ने विरोध किया। इस पर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिस पर एक पक्ष के दबंग युवकों ने थार पर पत्थर फेंक कर शीशे तोड़ दिए। इससे गुस्साए थार कार में सवार दबंग युवकों ने सड़क पर चारपाई पर सो रहे एवं वहां मौजूद ग्रामीणों कर थार को चढ़ा दी। इसमें बुजुर्ग महिला शीला देवी की मौत हो गई, जबकि प्रेमचंद समेत तीन ग्रामीण घायल हो गए है। घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। गांव में भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधिकारी डेरा डाले है।
थार को लोगों पर चढ़ाने के आरोपित दो युवकों से ग्रामीण परेशान थे। आरोप है कि युवक आए दिन शराब पीकर हंगामा करते है। साथ ही गांव के लोगों के साथ अभद्रता करते है। इससे पूर्व पड़ोसी गांव धमरावली में भी वंचित जाति के युवक की चढ़त को लेकर भी दबंगों ने विरोध किया था। इस मामले में दबंगों ने अनुसूचित जाति के लोगों के साथ मारपीट की थी।

