पुरकाजी में चेयरमैन जहीर फारुकी के नेतृत्व में सैकड़ों अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा
मुज़फ्फरनगर:-भाकियू नेता चेयरमैन जहीर फारुकी के नेतृत्व में सैकड़ों अभिभावकों ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय जाकर शिक्षा के नाम पर हो रही लुटाई के बारे में अवगत कराया चेयरमैन ने आरोप लगाया कि हर साल हर कक्षा का कोर्स बदलने ओर एक ही दुकान से कोर्स मिलने का क्या मतलब है गरीबों के बच्चों के फ्री एडमिशन क्यों नहीं होते हैं खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार ने ज्ञापन लेकर सबको बताया कि हर साल कोर्स बदलने या एक दुकान पर कोर्स मिलने का कोई नियम नहीं है गरीब बच्चों के एडमिशन कराने के जो नियम हैं उनकी जनता को जानकारी नहीं है चेयरमैन ने कहा कि नियमों के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी आपकी है आप गरीबों के फ्री एडमिशन के प्रति जनजागरुक अभियान चलाइए मैं हर तरह का सहयोग करने को तैयार हूं खण्ड शिक्षा अधिकारी ने इसे सभी स्कूलों को नोटिस जारी करने और कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया चेयरमैन जहीर फारुकी ने कहा कि आज आपको समस्याओं का ज्ञापन देने आए हैं समस्याओं का हल ना हुआ तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी आपकी होगी इस मौके पर शाहलम गौड, सुलेमान मेंबर,दीपू वर्मा, वंश अग्रवाल,फर्रुख, फैसल, अंकुर, डॉक्टर महावीर, नदीम, आदि लोग मौजूद रहे
" "" "" "" "" "