खेरागढ़ (आगरा)। पीडीए को मुद्दा बनाने वाली सपा के सांसद रामजी लाल सुमन का दुष्कर्म की घटना को लेकर दिया गया बयान एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। रविवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे सुमन ने एक सवाल के जवाब में यह कह दिया कि मामला इतना बड़ा नहीं है। सांसद का बयान इंटरनेट मीडिया पर चल रहा है।

थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 अप्रैल की रात दलित समाज की बालिका के पिता दावत में गए थे। गांव का रहने वाला ओमवीर लोधी रात डेढ़ बजे घर के बाहर सोती बालिका को उठा ले गया और पांच सौ मीटर दूर जाकर दुष्कर्म किया। सुबह पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी से उसकी पहचान की। बालिका से दुष्कर्म की घटना के बाद राजनीति गर्मा गई।
शनिवार को भाजपा सांसद राजकुमार चाहर, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह सिरकवार समेत भीम आर्मी, रायल वाल्मीकि आर्मी और भाकियू पदाधिकारी पीड़ित स्वजन से मिले थे। मामला तूल पकड़ने के सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपित को फतेहपुर सीकरी से गिरफ्तार कर लिया।

पार्टी नेताओं के साथ पहुंचे थे राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन

रविवार दोपहर तीन बजे सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन पार्टी नेताओं के साथ पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। पीड़िता के पिता और बाबा से 20 मिनट एकांत में बातचीत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला, कहा कहीं दलितों की बरात रोकी जा रही है तो कहीं आंबेडकर प्रतिमा तोड़ी जा रही है। वाल्मीक समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। दुष्कर्म के मामले तेजी से बढ़े हैं।

अखिलेश के आने पर कही ये बात

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आएंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि क्या बच्चों सी बात करते हो? ये इतना बड़ा मामला नहीं है। इस परिवार की जो हमसे मदद हो सकती है, करेंगे, राष्ट्रीय अध्यक्षजी की आवश्यकता नहीं है। हम जरूर मदद करेंगे, हमने कह दिया है कि परिवार हमारे संपर्क में रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *