मवाना। एनएचएआई ने देश भर में 1 अप्रैल से टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी है। जिसका मेरठ आने जाने पर भी असर पड़ेगा। मेरठ पौड़ी हाईवे पर मवाना के भैंसा में बने टोल प्लाजा पर भी टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है, जिसके बाद अब बिजनौर आदि से मेरठ आने जाने के लिए पांच प्रतिशत अधिक पैसा देना होगा।
एनएचएआई द्वारा एक अप्रैल से देश भर के वाहनों से वसूले जाने वाले टोल टैक्स में वृद्धि कर दी है। यह वृद्धि 31 मार्च की मध्य रात से लागू हो गई है। मेरठ से आने व जाने के लिए बने हाईवे पर गांव भैंसा में बने टोल प्लाजा पर भी यह वृद्धि लागू हो गई है।
एनएचएआई द्वारा 29 मार्च को जारी की गई दरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पहले कार, जीप तथा अन्य हल्के वाहनों के 45 रुपये एक तरफ के और वापसी में 20 रुपए देय थे यानी दोनों तरफ के 65 रुपए, लेकिन मंगलवार मध्य रात से 45 रुपये एकल यात्रा जबकि वापसी की यात्रा में 20 रुपए के स्थान पर 25 रुपए यानी करने पर कुल 70 रुपए देने होंगे। हल्के वाणिज्यिक वाहनों को अब एकल यात्रा के लिए 75 रुपये तथा वापसी की यात्रा करने पर कुल 110 रुपए देने होंगे।
एनएचएआई द्वारा 29 मार्च को जारी की गई दरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। पहले कार, जीप तथा अन्य हल्के वाहनों के 45 रुपये एक तरफ के और वापसी में 20 रुपए देय थे यानी दोनों तरफ के 65 रुपए, लेकिन मंगलवार मध्य रात से 45 रुपये एकल यात्रा जबकि वापसी की यात्रा में 20 रुपए के स्थान पर 25 रुपए यानी करने पर कुल 70 रुपए देने होंगे। हल्के वाणिज्यिक वाहनों को अब एकल यात्रा के लिए 75 रुपये तथा वापसी की यात्रा करने पर कुल 110 रुपए देने होंगे।
बस व ट्रक को अब एकल यात्रा के लिए 155 रुपए तथा वापसी की यात्रा करने पर कुल 230 रुपए देने होंगे। तीन एक्सल वाले वाणिज्यिक वाहनों को एकल यात्रा करने पर 170 जबकि वापसी की यात्रा करने पर कुल 255 रुपए देने होंगे। भारी कंस्ट्रक्शन मशीनरी व मल्टी एक्सल वाहनों को अब एकल यात्रा पर 240 जबकि वापसी की यात्रा करने पर कुल 365 रुपए देने होंगे।
इसके अलावा अन्य बड़े वाहनों को एकल यात्रा करने पर 295 रुपए तथा वापसी की यात्रा करने पर कुल 445 रुपए देने होंगे। नई दरें मंगलवार मध्य रात से लागू कर दी गई है।
मवाना के भैंसा टोल प्लाजा के मैनेजर भूपेंद्र सिरोही ने कहा कि मध्य रात्रि से टोल टैक्स में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। एकल यात्रा के लिए कार जीप के लिए पहले की तरह 45 रुपए वसूले जाएंगे लेकिन वापसी में 20 रुपए के स्थान पर 25 रुपए यानी पांच रुपये अधिक रुपए देय होंगे। इसी तरह कमर्शियल वाहनों में भी बढ़ोतरी की गई है।
"
""
""
""
""
"
मवाना के भैंसा टोल प्लाजा के मैनेजर भूपेंद्र सिरोही ने कहा कि मध्य रात्रि से टोल टैक्स में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। एकल यात्रा के लिए कार जीप के लिए पहले की तरह 45 रुपए वसूले जाएंगे लेकिन वापसी में 20 रुपए के स्थान पर 25 रुपए यानी पांच रुपये अधिक रुपए देय होंगे। इसी तरह कमर्शियल वाहनों में भी बढ़ोतरी की गई है।