कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगभग 45 मिनट न्यू मैक्स सिटी में रुके,भारत को हिन्दू राष्ट्र बंनाने की कही बात

अनुज त्यागी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार शाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मेरठ में कथा संपन्न कर हरिद्वार जाते समय NH 58 पर बन रही न्यूमेक्स टाउन सिटी पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शात्री,न्यूमेक्स सिटी के मलिक सुनील गोयल, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, मनीष सिंह सहित शहर के सैकड़ो गणमान्य लोगों ने स्वामी जी का किया स्वागत!

जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर मां भगवती आदि शक्ति के नाम पर रखे जाने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगजेब देश को तोड़ने वाला है बाबर और मुगलों की एक भी औलाद का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर किए जाने की मांग पर कहा कि हम मुजफ्फरनगर वासियों से प्रार्थना करते हैं कि मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मी नगर रखे जाने के संकल्प को लेकर इस बार की हनुमान जन्मोत्सव यात्रा निकालनी चाहिए।

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड पर बोलते हुए महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरठ का ब्लू धर्म बड़ा फेमस हुआ है उन्होंने कहा कि जहां बरसात नहीं होती वहां की फैसले खराब हो जाती हैं और जहां संस्कार नहीं रहते वहां की नस्ल खराब हो जाती है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की माने तो टीवी सीरियलों के कारण बिगड़ेल औलाद पैदा हो रही है और इसी कारण यह कांड बढ़ रहे हैं महाराज जी ने कहा कि अगर बच्चों को सफलता पानी है तो नशा नींद और नारी से दूर रहना होगा।

हम अपनी और से पावन भूमि शुक्रताल में कथा करेंगे

महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की माने तो न्याय के लिए तो सरकार पर निर्भर रहना है हम सरकार पर निर्भर नहीं है हम हमको भारत के 100 करोड़ हिंदुओं के दिलों में हिन्दू राष्ट्र चाहिए मुजफ्फरनगर का नाम बिल्कुल बदलना चाहिए और मां भगवती आदिशक्ति श्री लक्ष्मी माता के ऊपर होना चाहिए और शुक्रताल तीर्थ यहां का सबसे बहुत प्रसिद्ध है कथा वाचकों के लिए और व्यास महिमा परंपरा प्रभाव यही शुक्रताल से हुआ है आने वाले भविष्य में हम भी वहा कथा सुनने वाले हैं हम किसी राजनेताओं पर टिप्पणी नहीं करते हमारी खुद की पार्टी है बजरंगबली की औरंगजेब देश को तोड़ने वाला है बाबर की मुगलों की एक भी औलादो का नामोनिशान भारत में नहीं रहना चाहिए हनुमान जी की जो यात्रा है जन्मोत्सव के पर मुजफ्फरनगर में हम सबसे यही प्रार्थना करेंगे की लक्ष्मीनगर की संकल्प की को लेकर के मुजफ्फरनगर का नाम बदले लक्ष्मीनगर नाम होवे इस संकल्प को लेकर हनुमान जी की जन्मोत्सव पर यात्रा निकालनी चाहिए ठीक है कानून व्यवस्था सब ऊपर नीचे चलता रहता है अब हम यहां यूपी में तो रहते नहीं है हमारे लिए तो बहुत अच्छा रहा कथा की दृष्टि से भी अच्छा रहा सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत अच्छी रही और भी ज्यादा होनी चाहिए।

उन्होंने कहा भारत में नहीं रहता कोई हिंदू क्योंकि यहां पर कोई ब्राह्मण है कोई क्षत्रिय है कोई वैश्य है कोई गुर्जर है कोई वर्मा है लेकिन हिंदू कोई नहीं है हमें हिंदू बनना पड़ेगा तभी भारत राष्ट्र हिंदू राष्ट्र होगा

सुनील गोयल MD न्यूमेक्स

हां तुम्हारे मेरठ का यह ब्लू ड्रम बड़ा फेमस हुआ है देखो जहां बरसात नहीं होती वहां की फसले खराब हो जाती जहां संस्कार नहीं रहते वहां की नस्ले खराब हो जाती तो वर्तमान में बिगड़ते हुए संस्कारों को रामचरित्र मानस से दूरी पाश्चात्य संस्कृति की टीवी सीरियलों के कारण बिगडेल औलाद पैदा हो रही है इस कारण से ये कांड बढ़ रहे हैं कांड बढ़ने का कारण है घटते संस्कार युवाओं को यही कहना है कि बच्चों अगर सफलता पानी है तो नशा नींद और नारी इनसे दूर रहना बोल तो दिया गलत है राणा सांगा पर बयान अब हमें हरिद्वार जाना है कथा हम जल्दी करेंगे जब तुम्हारी श्रद्धा दक्षिणा चढ़ेगा तभी हम कर देंगे।

वहीं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के जाने के बाद उनकी गद्दी पर उनके अनुयायियों ने शीश झुका कर प्रणाम किया

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल

इस दौरान मुख्य रूप से न्यूमेक्स सिटी की और से सुनील गोयल md, सिखा गर्ग डायरेक्टर, मनीष सिंह मैनेजर, अमित अहलावत, युद्धवीर सिंह, ऋषभ गोयल, अजय यादव, अजीत तोमर मार्केटिंग मैनेजर आदि मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *