राजनीति और रंगबाजी का लगा चस्का ,स्पा सेंटर की आड में अनैतिक कार्य करता पकड़ा गया तथाकथित भाजपा नेता, भाजपा नेताओं के साथ फोटो वायरल


यूपी:युवाओ पर राजनीति और रंगबाजी की इस हद दर्जे की खुमारी की छाई है की अनैतिक कार्य करने में भी युवा गुरेज नहीं कर रहे है , ऐसा ही एक मामला मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर कल देखने को मिला जहां एक स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा , जिसमें तीन युवतियों के साथ स्पा सेंटर का संचालक एक तथाकथित भाजपा नेता या कहे की तथाकथित फोटोबाज नेता धरा गया


इस युवा नेता का नाम केशव झांब बताया गया , जिसके फोटो तमाम फेसबुक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सत्ताधारी नेताओं के साथ वायरल है , बताया जा रहा है की केशव झांब के परिवार की कपड़े की दुकान है और सूचना के अनुसार नगर पालिका चुनाव में भाजपा से टिकट ना मिलने के बाद इसके पारिवारिक सदस्य ने निर्दलीय पार्षद का चुनाव लड़ा और हार गए ।


इसके वायरल फोटो भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान में एमएलसी सुभाष यदुवंशी , विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना,भाजपा युवा मोर्चे के अध्यक्ष MLC प्रांशु द्विवेदी,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र वर्तमान में विधायक पंकज सिंह ,बागपत विधायक योगेश धामा, पर्व केबिनेट मंत्री सुरेश राणा ,विवेक बालियान, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान , कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी , पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुदर्शन बेदी, एमएलसी मोहित बेनीवाल, मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल सहित दर्जन भर से अधिक नेताओं के साथ है

कयास लगाया जा रहा है की अपने गलत कर्मों को छुपाने के उद्देश्य से केशव झांब ने राजनीति का चोला ओढ़ा हुआ था।

नई मंडी सीओ रूपाली राव चौधरी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *