लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट सत्र में विधान परिषद को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के आयोजन का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा आयोजन था, जिसे लंबे समय तक दुनिया याद रखेगी। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला।
कहा कि कुछ पार्टियां इससे सहमत नहीं थीं और महाकुंभ को लेकर गलत खबरें फैला रही थीं। इसके बावजूद लोगों की आस्था नहीं डिगी। देश- विदेश से आए लोगों ने महाकुंभ की खुले दिल से तारीफ की।
सीएम योगी ने कहा कि 45 दिन के आयोजन में महाकुंभ की दुनिया भर में प्रशंसा हो रही है। इस महाकुंभ में एक भी लूट की घटना नहीं हुई है। कोई अपहरण नहीं हुआ है। यह सनातन के सामाजिक अनुशासन का प्रभाव है। जो कि कहता है कि यहां जातिवाद और क्षेत्रवाद की कोई जगह नहीं है।
सीएम योगी ने सपा पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने औरंगजेब विवाद पर कहा कि सपा उन्हें आदर्श मानती है, जो भारत के लोगों पर जजिया लगाते थे। उन्होंने कहा कि अबु आजमी को यूपी भेज दो, उनका इलाज कर देंगे। यहां बड़े-बड़े बदमाशों को ठीक कर दिया गया है।
योगी ने कहा कि इस प्रदेश में पहले माफिया दौड़ाता था, पुलिस भागती थी। माफिया को पुलिस सलाम करती थी, लेकिन अब कानून-व्यवस्था के मामले में प्रदेश ने अपनी अवधारणा बदली है। आज देश और दुनिया के लोग प्रदेशवासियों को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।
"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *