बसपा सुप्रीमो ने भतीजे आकाश आनंद पर चलाया वज्र-

आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ के बाद मायावती ने आकाश आनंद के राजनैतिक जीवन पर ताला मारा,आनंद कुमार को नेशनल कॉर्डिनेटर बनाया, होशियारी में ससुर दामाद दोनों तबाह हुए,आकाश आनंद और अशोक सिद्धार्थ को बसपा सुप्रीमो मायावती ने बहुत लताड़ा,तदोपरान्त कार्रवाई की,आकाश और उनकी PR टीम का प्रथम अध्याय समाप्त हुआ

भतीजे आकाश आनंद को मायावती ने पार्टी के सभी पदों से हटाया, अपने भाई आनंद कुमार को बनाए पार्टी का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर

बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा पार्टी व मूवमेन्ट के हित में पार्टी संगठन से सम्बन्धित अतिमहत्वपूर्ण फैसले लिये गये जिसके तहत् आकाश आनन्द को पार्टी के सभी पदो से हटाकर अलग कर दिया है- मायावती

बसपा प्रमुख मायावती ने एक बार फिर से अपने भाई आनंद कुमार व रामजी गौतम पर भरोसा जताया है प्रमुख कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है

आनन्द कुमार व रामजी गौतम को पूरे देश के लिए पार्टी का नेशनल कोओर्डिनेटर (National Coordinator) बना दिया गया है साथ ही इनके जिम्मेदारियों को भी वर्णित कर दिया गया है- मायावती

इसके अलावा पार्टी, मूवमेन्ट व संगठन की मजबूती के सम्बन्ध में कुछ जरूरी बातें रखी जिनसे पार्टी के लोगों को काफी प्रेरणा भी जरूर मिलेगी- मायावती।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *