लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अगले चार वर्ष में प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डालर तक पहुंचाने का दावा क‍िया गया है। हालांक‍ि इस दावे को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाझूठ करार दिया।

इस दावे पर अखिलेश यादव ने कहा है कि अर्थव्यवस्था के संबंध में सरकार का दावा असंभव है और भाजपा केवल एक ट्रिलियन झूठ बोल सकती है। शनिवार को अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट कर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार से ग्रस्त है।

झूठ बोलने का रिकॉर्ड बना सकती है BJP

उन्‍होंने कहा कि कोई ठोस निवेश नहीं है, जिससे किसान, व्यापारी, व्यवसायी और उद्योगपति संघर्ष कर रहे हैं। भाजपा केवल एक ट्रिलियन झूठ बोलने का रिकॉर्ड बना सकती है और कुछ नहीं कर सकती है। प्रदेश की भाजपा सरकार फिर से अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का नारा लगा रही है।

योगी सरकार का दावा महाझूठ

अख‍िलेश यादव ने कहा क‍ि आज की विकास दर के हिसाब से यह असंभव है। इसलिए यह एक महाझूठ है। उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है और किसान, उद्योगपति और व्यापारी अपने काम को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। अगर लोगों के पास पैसा नहीं है तो क्रय शक्ति कैसे आएगी।

शिक्षा की बढ़ती लागत के बारे में जताई चिंता

इसके अलावा उन्‍होंने कहा क‍ि अगर मजदूर पलायन कर रहे हैं तो श्रम संसाधन कहां से आएंगे। अखिलेश यादव ने महंगाई, लोगों की आय, युवाओं के लिए रोजगार सृजन और चिकित्सा और शिक्षा की बढ़ती लागत के बारे में चिंता जताई और कहा कि हर कोई कह रहा है कि वे भाजपा नहीं चाहते हैं।

बसंत पंचमी का अवकाश तीन फरवरी को करने की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने बसंत पंचमी का अवकाश तीन फरवरी को किए जाने की मांग की है। अभी अवकाश तालिका में यह छुट्टी दो फरवरी को ही दर्ज है। ऐसे में अब अवकाश में संशोधन की मांग की गई है।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार तिवारी व महामंत्री नरेन्द्र कुमार वर्मा का कहना है कि प्रयागराज में महाकुंभ में इस दिन स्नान का विशेष महत्व होता है। ऐसे में शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलना चाह‍िए। इसलिए अवकाश को संशोधित कर द‍िया जाए। जिससे शिक्षक भी इस दिन संगम में आस्‍था की डुबकी लगा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *