हरिओम त्यागी आर्य फिर बने अध्यक्ष,अनूप सिंह राठी को मंत्री चुना गया
आर्य समाज शहर मुजफ्फरनगर की जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर का चुनाव सम्पन्न
वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप समेत हजारों गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई

मुजफ्फरनगर, 25 जनवरी। आर्य समाज शहर मुजफ्फरनगर पर जिला आर्य प्रतिनिधि सभा मुजफ्फरनगर का चुनाव सम्पन हुआ, जिसमे जिले की 105 आर्य समाजों ने हिस्सा लिया और सभी समाजों ने सर्वसमति से हरिओम त्यागी आर्य को दोबारा जिला प्रधान और अनूप सिंह राठी क़ो मंत्री चुन लिया गया है। चुनाव बहुत ही सौहार्द पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ, जिसकी सभी ने जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर हजारों की संख्या में आर्य समाज से जुडे नागरिक उपस्थित थे, जिन्होंने हरिओम त्यागी आर्य को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा करते हुए प्रधान हरिओम त्यागी आर्य के कार्यों को खूब सराहा तथा कहा कि हरिओम त्यागी आर्य के नेतृत्व में आर्य समाज दिनोंदिन विकास की ओर अग्रसर है तथा वह अपने हक के लिये भी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर गौरव स्वरूप ने हरिओम त्यागी को अपनी शुभकामानाएं दी तथा कहा कि हरिओम त्यागी आर्य के नेतृत्व में ही जनपद का आर्यसमाज सुरक्षित है और रहेगा।

