जांच एजेंसियों से सहयोग लेने की अपील
प्रियंका ने पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस आशीष को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ नहीं कर रही है। अगर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सभी तथ्य सामने आ जाएंगे। परिजनों ने केंद्र सरकार से भी मामले में हस्तक्षेप कर थाईलैंड की जांच एजेंसियों से सहयोग लेने की अपील की है।
आरोपित पति से सख्ती से पूछताछ करे पुलिस
मृतका के पिता ने कहा कि बेटी की हत्या हुई है। इसलिए आरोपित पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, आरोपित आशीष ने कोर्ट में अर्जी देकर अग्रिम जमानत की मांग की है। पीजीआइ इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने कहा कि पूरे मामले में कई पहलू हैं। सभी पक्षों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
नाती से मिलने की उठाएंगे मांग
बातचीत के दौरान प्रियंका के परिजनों ने कहा कि पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर पूरी कार्रवाई में तेजी लाने की मांग करेंगे। उनका आरोप है कि आशीष बेटे प्रिशु से मिलने नहीं दे रहा है। इसके लिए भी स्थानीय थाने से मांग करेंगे।
परिजनों ने जताई संघर्ष की आशंका
प्रियंका के परिजनों का कहना है कि हत्या से पहले बेटी से मारपीट भी की गई थी। परिजनों ने कहा कि बेटी के शरीर पर चोट के निशान भी प्रतीत हो रहे थे। वहीं, पीजीआइ पुलिस इस मामले में मेडिको लीगल एक्सपर्ट्स की राय लेने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि लखनऊ से पति और बेटे के साथ थाईलैंड घूमने गई प्रियंका शर्मा की बाथ टब में डूबकर मौत हो गई थी। वहीं पति पर हत्या के आरोप लग रहे हैं।

