हरिद्वार
भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता स्थानीय निकाय चुनाव में घर घर जाकर सभी मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरुक करेंगे।
भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ की होटल ब्लू सफायर्स में आयोजित प्रांतीय बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद जी ने कहा कि रुड़की प्रबुद्ध लोगों का शहर है अतः सभी लोगों को लोकतन्त्र के इस चुनाव यज्ञ में वोट रूपी आहुति अवश्य देनी चाहिए।
भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी ने कहा कि शहरी मतदाताओं में मतदान के प्रति रुचि कम होती है और अनेक मतदाता चुनाव के दिन मतदान करने की बजाए घूमने निकल जाते हैं या घर पर ही आराम करते हैं जो स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए अच्छा नहीं है।
उन्होंने कहा कि भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में घर घर जाकर 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओ को प्रोत्साहित करेंगे ताकि शहरी क्षेत्रों में हो रहे इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़े। इसके लिए सेवानिवृत्त शिक्षकों की टीमें बनाई गई हैं।
बैठक में प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी,जिला संयोजक सुषमा बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, डा मधु त्यागी,डा अनिल शर्मा, अशोक आर्य, जगपाल सिंह,भोपालसिंह सैनी, मनोज सैनी, श्रद्धा हिन्दू , निशा गोयल, त्रिलोचन प्रसाद सेमवाल, प्रजापति नौटियाल, अवनीश मोदी,राकेश त्यागी, अजय कौशिक, ऋतुपर्ण बालियान, एकांश भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।