मुजफ्फरनगर 7 नवंबर प्राप्त समाचार के अनुसार आज श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के ऑडिटोरियम में मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीमों को उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल एवं श्रीराम कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल ने स्पोर्ट्स किट एवं मुजफ्फरनगर से मऊ तक आने जाने हेतु स्लीपर क्लास यात्रा की धनराशि प्रत्येक खिलाड़ी को ₹1000 प्रदान की दो प्रबंधक एवं कोच को भी एक एक हजार रुपए और ट्रैक सूट प्रदान किए इस अवसर पर श्रीराम कालेज के खेल अधिकारी श्री प्रमोद कुमार और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री प्रवीण कुमार शर्मा एवं श्री संजीव मौजूद रहे श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन प्रमुख शिक्षाविद डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ अति व्यस्त होने के कारण कार्यक्रम मैं नहीं पधार सके उल्लेखनीय है कि सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबाल प्रतियोगिता मऊ जनपद में 9 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक आयोजित की जा रही है इस राज्य प्रतियोगिता में मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबॉल टीम सहभागिता करने हेतु रवाना हो रही है जिन्हें आज हरी झंडी देकर मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल स्वागत पूर्वक विदा किया इस अवसर पर समस्त खिलाड़ियों द्वारा लोकप्रिय जन नेता स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल का पुष्प मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया सभी खिलाड़ियों ने चेयरमैन डॉक्टर एस सी कुलश्रेष्ठ और प्रधानाचार्य श्रीमती प्रेरणा मित्तल का हृदय से आभार व्यक्त किया उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों की स्पॉन्सरशिप श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा की जा रही है इसी के अंतर्गत खिलाडियों एवं कोच सहित कुल 28 किट और 28000, रुपए की धनराशि यात्रा हेतु श्री राम ग्रुप आफ कॉलेज की ओर से प्रदान की गई है 28 चेयरमैन डॉक्टर एससी कुलश्रेष्ठ जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर जनपद के मुख्य संरक्षक भी हैं आज के कार्यक्रम में मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने ओजस्वी भाषण में सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया एवं राज्य प्रतियोगिता को जीतने हेतु आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक और सचिव सैयद मुजम्मिल हुसैन एवं प्रमुख समाजसेवी दिलशाद पहलवान और निसार खान गांधी कॉलोनी कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल चौधरी समय सिंह आदि मौजूद रहे,
चयनित महिला वॉलीबॉल टीम इस प्रकार है,,,, इमरा सिद्दीकी, लीलावती कुमारी, यश राणा, वर्षा देवी, पूजा शर्मा, मुस्कान अरोरा, वंशिका खरब, शिल्पी यादव, अंकिता शर्मा, मीनाक्षी सिंह, ज्योति बालियान, शिवानी सैनी है इनके कोच श्री मोहम्मद इसराइल तावली को बनाया गया है इसी प्रकार पुरुष वॉलीबॉल की टीम इस प्रकार है अजय बालियान, सिद्धांत चौधरी, लविश मलिक, हर्षित बालियान, देवांश सिरोही, अंशुल ठाकरान, हिमांशु बालियान, शिवम काकरान, रणवीर सिंह, निखिल बालियान, सिद्धांत बालियान, विशाल बालियान हैं और अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में वेदांश चौधरी भेंसी को रखा गया है पुरुष खिलाड़ियों का कोच कुटबा के शिवम बालियान को बनाया गया है, यात्रा धनराशि एवं किट वितरण कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ!
"
""
""
""
""
"