झारखंड (Jharkhand)
हजारीबाग में नए साल पर खुशियां मातम में बदली एक साथ हुई पांच मौत
यह घटना हजारीबाग के चरही प्रखंड के गांव सरबहा की है,
पत्नी से विवाद पर कुएं में कूदा युवक, बचाने में 5 की गई जान
पत्नी से विवाद के बाद युवक कुएं में कूद गया,
घरेलू विवाद को लेकर पति सुंदर करमाली और पत्नी रूपा करमाली के बीच कहासुनी हो गई।
इसके बाद पति सुंदर करमाली गुस्से में घर से निकला और बाइक समेत कुएं में कूद गया, जिससे घर में हड़कंप मच गया
जिसे बचाने के चक्कर में अन्य लोगों ने भी छलांग लगा दी।
इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई।
हजारीबाग में पत्नी से विवाद पर युवक ने बाइक के साथ कुएं में छलांग लगा दी।
उसे बचाने के चक्कर में पांच लोगों की जान चली गई।
मृतकों की पहचान सुंदर, राहुल, सूरज, विनय और पंकज के रूप में हुई।
विनय-पंकज सगे भाई थे और राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
मरने वालों की उम्र 25-30 के बीच बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर चरही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पांचों युवकों का शव बाहर निकाला गया.
फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है.
" "" "" "" "" "