मुज़फ्फरनगर,राष्ट्रीय गुर्जर महासभा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर ने नोएडा पहुँचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री चौ. वीरेंद्र सिंह गुर्जर जी से उनके आवास पर पहुँचकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना तथा स्वस्थ होने की कामना की। इसके पश्चात वहीं से वह लोनी विधायक श्री नंदकिशोर गुर्जर के आमंत्रण पर अपने साथियों सहित उनके कार्यालय लोनी पहुंचे जहां विधायक जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफी लोगों की उपस्थिति में पुरजोर स्वागत किया एवं उनके साथ काफी देर बैठकर सामाजिक विषयों व स्तिथि पर गहन चिंतन व निर्णायक विचार विमर्श किया।समाज के जिम्मेदार व्यक्ति चौ•विनय कुमार गुर्जर मांडला, चौ• ओमपाल टिटोड़ा, चौ• हरेंद्र गुर्जर, चौ• योगेश गुर्जर बीजेपी, चौ•प्रदीप गुर्जर, चौ• परवेश गुर्जर , चौ•कुलदीप नागर गुर्जर व चौ• मयंक गुर्जर मौजूद रहे।