नई दिल्ली कटरीना कैफ कि फिल्म ‘फोन भूत’ इस शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को सोशल मीडिया और क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यू मिले, बावजूद इसके ‘फोन भूत’ ने पहले दिन काफी खराब प्रदर्शन किया है। इस फिल्म में कटरीना के साथ-साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी लीड रोल में नजर आए। हालांकि पहले दिन फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने इस फुल पैसा वसूल बताया था।
फीकी रही ‘फोन भूत’
‘फोन भूत’ को 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया, जिसे कंजर्वेटिव रिलीज भी कहा जा सकता है। लेकिन इतनी स्क्रीन्स मिलने के बाद भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी पहले दिन लगभग 10-12 प्रतिशत ही। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार ‘फोन भूत’ ने पहले दिन सिनेमाघरों में 1.75 – 2.25 करोड़ के बीच की नेट कमाई की है (यह आंकड़े शुरुआती हैं इनमें फेरबदल संभव है)।
‘मिली-डबल एक्सेल’ से हुई टक्कर
4 नवंबर को सिनेमा में फोन भूत के साथ-साथ दो और फिल्में रिलीज हुईं। जाह्नवी कपूर की ‘मिली’ और सोनाक्षी सिन्हा-हुमा कुरैशी की ‘डबल एक्सेल’। इन दोनों ही फिल्मों का प्रदर्शन तो कटरीना की फिल्म से भी खराब रहा है। मिली और डबल एक्सेल दोनों मिलकर 1 करोड़ के करीब की कमाई की है।
हॉरर कॉमेडी में पहली बार अजमाया हाथ
फोन भूत के जरिए कटरीना कैफ पहली बार हॉरर कॉमेडी जैसे जॉनर में नजर आईं हैं। कंटेंट की बात करें तो ये फिल्म अच्छा कर सकती है पर इसके साथ जो सबसे बड़ी कमी नजर आ रही है वो है फेस वैल्यू की। हो सकता है कि शनिवार और रविवार को फिल्म का बिजनेस ऊपर जाए और ये वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करें लेकिन इसका पहले दिन का कलेक्शन काफी निराशाजनक नजर आ रहा है।
‘कांतारा’ रही टॉप पर
इस हफ्ते हिन्दी में डब की गई कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ बॉलीवुड की पुरानी रिलीज, ‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ दोनों की तुलना में बेहतर बिजनेस करती नजर आई। इसके साथ ही बता दें कि अगला हफ्ता बॉलीवुड के लिए और भी मुश्किल रहने वाला है क्योंकि हॉलीवुड की ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ रिलीज हो रही है। हो सकता है कि ‘ब्लैक पैंथर 2’ आने वाली बॉलीवुड फिल्मों ‘दृश्यम 2’ और ‘भेड़िया’ के कलेक्शन को भी प्रभावित करे।
" "" "" "" "" "