नई दिल्ली। दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म दिल्ली 2020 फिल्म की शूटिंग गुरुवार से शुरू हो रही है। 2020 दिल्ली एक सोशल थ्रिलर फिल्म है। इसकी पृष्ठभूमि में दिल्ली में हुए दंगे है। यह दंगे दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम एक्ट और एनआरसी के विरोध में हुए थे। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह डॉक्यूमेंटेड रियलिटी के अलावा नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के बारे में भी बात करेगी।

2020 दिल्ली 12 घंटों की घटनाक्रम पर आधारित फिल्म होगी

यह फिल्म 24 फरवरी 2020 की 12 घंटों की घटनाक्रम पर आधारित होगी। यह फिल्म यह भी बताएगी कि सारा बवाल कैसे शुरू हुआ था। यह पहली भारतीय फीचर फिल्म होगी जो कि वन टेक मेथड में शूट की जाएगी। इस फिल्म का निर्माण मिडास टच फिल्म्स कर रही है। यह फिल्म स्टार्ट टू फिनिश इंदौर में शूट की जाएगी। सभी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है।

‘हमारा प्रयास पहली बार में वन टेक फिल्म बनाने का है’

इस फिल्म के बारे में बताते हुए सीईओ देवेंद्र मालवीय ने कहा, ‘हमारा प्रयास पहली बार में वन टेक फिल्म बनाने का है। यह दो दोस्तों की कहानी है जो कि उस दिन दंगों में फंस जाते है। जब फिल्म में कट नहीं होंगे तब यह काफी दिलचस्प थ्रिलर फिल्म होगी। यह बहुत कठिन काम है लेकिन हमारी टीम तैयार है और हमें आशा है कि हम सफल होंगे।’

दिल्ली 2020 फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है

गौरतलब है कि हॉलीवुड फिल्म 1917 और बर्डमैन जैसी फिल्में इस काम्प्लेक्स और महंगी तकनीक से बनी है। यह फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कई कलाकारों की अहम भूमिका होगी। दिल्ली दंगों में कई लोगों की जान गई थी। वहीं कई लोग इसमें जख्मी भी हुए थे। दिल्ली दंगों से भारत की छवि भी धूमिल करने का प्रयास किया गया था। इसके चलते कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं कई लोग अभी भी जेल में बंद है।

"
""
""
""
""
"

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *