कानपुर। केडीए की आवासीय योजना आने से पहले ही बिल्डरों ने उसके आसपास बिना लेआउट के प्लाटिंग शुरू कर दी है। न्यू कानपुर सिटी योजना में मुआवजा देने के सामने मामले का खुलासा भी हुआ। बिल्डर ने लोगों को अवैध तरीके से भूखंड बेच दिए। अब लोग फंस गए हैं। इसको लेकर केडीए ने लोगों को जागरुक करने के साथ ही योजना के आसपास और हर जोन में अविकसित इलाकों में हो रही अवैध प्लाटिंग का सर्वे शुरू कर दिया है। साथ ही हर जोन के विशेष कार्याधिकारी ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। सचिव ने सभी विशेष कार्याधिकारी को आदेश दिया है कि एक माह में सर्वे करके अवैध प्लाटिंग रोकने के साथ हटाया जाए।
हालत यह है कि रोक के बाद भी न्यू कानपुर सिटी योजना के आसपास अवैध प्लाटिंग हो रही है। केडीए को अभी योजना का विस्तार करना है, ऐसे में पहले से मकान खड़े हो जाएंगे तो हटाने में दिक्कत आएगी। साथ ही बैराज में डूब क्षेत्र में फिर से निर्माण शुरू हो गए हैं।
बैराज से मंधना जाने वाले रास्ते, सिंहपुर और कल्याणपुर की तरफ प्लाटिंग हो रही है। इसके अलावा पनकी-कल्याणपुर से शिवली रोड जाने वाले रास्ते में निर्माण चल रहा है। रूमा, जाजमऊ, चकेरी, पनकी, सनिगवां, सजारी, देहली सुजानपुर, चंदारी समेत कई इलाकों में बिना मानकों के प्लाटिंग हो रही है। अवर अभियंताओं की मेहरबानी से बिल्डर बिना मानकों के निर्माण कराने में लगे हुए हैं। हालत यह है कि प्राधिकरण की योजना आने से पहले क्षेत्र अवैध रूप से बस जाएगा।
सचिव ने दिए सर्वे के आदेश
इसको लेकर सचिव अभय पांडेय ने सभी विशेष कार्याधिकारी को आदेश दिए हैं कि टीम लगाकर एक-एक क्षेत्र का सर्वे कराया जाए और अवैध हो रही प्लाटिंग चिह्नित की जाए। बिना लेआउट के हो रही प्लाटिंग को रोका जाए और नोटिस देकर गिराया जाए। सचिव ने बताया कि एक माह में रिपोर्ट तैयार करके मांगी जाएगी। इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही जनता से भी अपील की जाएगी कि केडीए की योजना के अलावा कहीं भी भूखंड खरीदते हैं तो एक बार प्राधिकरण से परीक्षण जरूर करा लें, ताकि पता हो सके कि लेआउट पास है या नहीं।
केडीए के दस्ते ने 15 सौ वर्गमीटर जमीन खाली कराई
जागरण संवाददाता, कानपुर। केडीए के दस्ते ने चैतन्य विहार में कब्जेदारों से 1500 वर्गमीटर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर जोन एक में स्थित चैतन्य विहार में 30 वर्ग मीटर मुख्य मार्ग से लगी जमीन दस्ते ने खाली कराई। इस दौरान विरोध करने वालों को दस्ते ने खदेड़ दिया। विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला की अगुवाई में अभियान चलाया गया।
इसको लेकर सचिव अभय पांडेय ने सभी विशेष कार्याधिकारी को आदेश दिए हैं कि टीम लगाकर एक-एक क्षेत्र का सर्वे कराया जाए और अवैध हो रही प्लाटिंग चिह्नित की जाए। बिना लेआउट के हो रही प्लाटिंग को रोका जाए और नोटिस देकर गिराया जाए। सचिव ने बताया कि एक माह में रिपोर्ट तैयार करके मांगी जाएगी। इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही जनता से भी अपील की जाएगी कि केडीए की योजना के अलावा कहीं भी भूखंड खरीदते हैं तो एक बार प्राधिकरण से परीक्षण जरूर करा लें, ताकि पता हो सके कि लेआउट पास है या नहीं।
केडीए के दस्ते ने 15 सौ वर्गमीटर जमीन खाली कराई
कानपुर। केडीए के दस्ते ने चैतन्य विहार में कब्जेदारों से 1500 वर्गमीटर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई। इसकी कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के आदेश पर जोन एक में स्थित चैतन्य विहार में 30 वर्ग मीटर मुख्य मार्ग से लगी जमीन दस्ते ने खाली कराई। इस दौरान विरोध करने वालों को दस्ते ने खदेड़ दिया। विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला की अगुवाई में अभियान चलाया गया।
" "" "" "" "" "