जवाहर नवोदय विद्यालय बघरा मुजफ्फरनगर में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें 1989 से 2023 बैच तक के लगभग 100 छात्रों ने शिरकत कर अपने छात्र जीवन की यादें ताजा की। इस कार्यक्रम को विशेष रूप से 1992-1999 के बैच के सिल्वर जुबली समारोह के रुप में मनाया गया।
इस बैच के छात्रों द्वारा अपने पूर्व शिक्षकों एवं कर्मचारियों डॉ सुनीता वर्मा डॉ कंचनप्रभा, वीना रावत, तनुजा मिश्रा, रीता सिंघल, अनिल कुमार त्यागी, अरुण कुमार, आर के शर्मा, सुमन शर्मा, छवि त्यागी, सुनीता मेहता संगीता तिवारी, विपिन शर्मा, पीतांबर व अजय को भी विद्यालय में आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। छात्रों ने कहा कि नवोदय संस्था एक पारिवारिक संस्था है जहां हमें शिक्षकों के साथ-साथ माता-पिता का प्रेम भी मिलता है। नवोदय हमें अपनेभविष्य निर्माण का मंच प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान वर्तमान एवं पूर्व छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम से एक दिन पहले 1992-99 बैच के छात्रों द्वारा वर्तमान छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हेतु करिअर गाइडन्स का आयोजन भी किया गया। विद्यालय की प्राचार्या सुमनलता यादव द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय में दक्षणा फाउंडेशन की परीक्षा का भी आयोजन किया जिसके प्रभारी डॉक्टर साजिद अली थे। कार्यक्रम प्रभारी सविता चौहान के निर्देशन में मंच का कुशल संचालन विद्यालय के छात्र लविश एवं सलोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में छवि त्यागी, डॉक्टर राजवीर, राजीव त्यागी, दुष्यंत कुमार अणिमा, कुमकुम, प्रीति, मान सिंह का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
" "" "" "" "" "