सांसद के परिवार में तेरहवीं पर उमड़ा जनसैलाब
मुजफ्फरनगर सांसद हरेंद्र मलिक के भतीजे व विधायक पंकज मलिक के भाई चाँदवीर मलिक की धर्मपत्नी रेणु मलिक का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था ।
जिनकी तेरहवीं का कार्यक्रम आज सांसद हरेन्द्र मलिक के प्रेमपुरी स्थित आवास पर की गई , जिनकी श्रद्धांजलि सभा में मुजफ्फरनगर व विभिन्न क्षेत्रों से व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की ,
इस अवसर पर मुख्य रूप से मलिक खाप के थांबेदार रविन्द्र सिंह मलिक,बत्तीस खाप के विनय चौधरी भैंसवाल,बिजेंद्र प्रमुख,सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, सपा राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा,पीजेंट वेलफ़ेयर एसोशिएसन के चेयरमैन अशोक बालियान,सतेंद्र जिलापंचायत,राहुल ठाकुर गुनिय जुड़ी, कपिल मलिक युवा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, गोल्डी अहलावत जिला महासचिव समाजवादी पार्टी, यशपाल डायरेक्टर, ऋषिपाल राठी,श्याम पाल चेयरमैन, मांगेराम चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष सहारनपुर,अनुज त्यागी, आशीष यादव सहित क्षेत्र गणमान्य लोग व राजनीतिक लोग मौजूद रहे।।