मुज़फ्फरनगर,अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) गजेंद्र कुमार व एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने अभी रात्रि 11: 45 बजे तहसील खतौली क्षेत्र अंतर्गत समस्त अलाव को चेक किया रेन बसेरा का निरीक्षण किया तथा नगर पालिका क्षेत्र में बनी गौशाला का भी निरीक्षण किया
दोनों अधिकारियों ने खतौली क्षेत्र के समस्त क्षेत्र में भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति बाहर तो नहीं सो रहा है कोई भी व्यक्ति किसी भी गली मोहल्ले में बाहर सोता नहीं पाया दोनों अधिकारी रेलवे स्टेशन गए जहां पर एक राहगीर मिला जिसको नगर पालिका में बने रैन बसेरे में राहगीर को पहुंचाया गया। इस दौरान पात्र व्यक्ति को कंबल भी दिया गया।
तहसील खतौली में प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सभी पॉइंट्स पर अलाव जलते हुए पाए गए रैन बसेरे में साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी पाई गई। जिस पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की प्रंशसा की।
इस मौके पर नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी, नायब तहसीलदार मंसूरपुर, राजीव कुमार त्यागी व नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "