मुज़फ्फरनगर,श्री अरविन्द इंटर कालेज पुरा के संस्थापक पूर्व विधायक व स्वतंत्रता सेनानी स्व.शुगनचंद त्यागी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्व.शुगनचन्द्र त्यागी के परिवार के द्वारा कालेज के मेधावी छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दूरसंचार विभाग के रिटायर्ड एसडीओ गांव मुबारिकपुर निवासी निरंकार त्यागी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व विधायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व विधायक के पौत्र विनय त्यागी,प्रधानाचार्य क्षितिज मिश्रा, ब्रह्मदत्त त्यागी,बिल्लू त्यागी, विजय त्यागी, चांदवीर व कपिल त्यागी आदि उपस्थित रहे।
बता दे स्व शुगन चंद जी 1962 से 1967 खतौली विधानसभा से विधायक रहे , 1967 में पूर्व मंत्री खानूपुर निवासी सरदार सिंह से मात्र 900 वोट से चुनाव हार गए , 1969 में मुख्यमंत्री चंद्र भानु गुप्ता सरकार में शुगनचन्द्र त्यागी MLC बने , 4 दिसंबर 1971 को इनका देहांत हो गया , इसके पश्चात इनके सुपुत्र ब्रह्मप्रकाश त्यागी ने 1974 में फिर खतौली से विधानसभा चुनाव लड़ा और पूर्व मंत्री लक्ष्मण सिंह से हार गए,इनके 3 पुत्र स्व सत्यप्रकाश त्यागी, स्व ब्रह्मप्रकाश त्यागी व ब्रह्मदत्त त्यागी है।।
" "" "" "" "" "