एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की मुहिम रंग लाई,जन चौपाल से खुश हुए ग्रामीण,मौके पर ही एसडीएम ने निस्तारित की 14 शिकायते
मुज़फ्फरनगर। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने एक अनोखी पहल की थी जिसमें उन्होंने गांव-गांव जाकर जन चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराने की योजना बनाई थी जिसमें उनके द्वारा विभिन्न ग्रामों में स्वयं के साथ-साथ तहसीलदार नायब तहसीलदार खतौली व मंसूरपुर की अध्यक्षता में जन चौपाल आयोजन करने के निर्देश दिए गए थे
आज तहसील खतौली के ग्राम मुबारकपुर में एसडीएम मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन हुआ जिसमें दो राजस्व विभाग से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई जिनका मौके पर ही एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने निस्तारण कर दिया व 02 शिकायते अन्य विभाग से संबंधित प्राप्त हुई जो कि संबंधित विभाग के विभागाध्यक्ष को भेज कर तीन दिवस के भीतर निस्तारण करने के निर्देश एसडीएम खतौली के द्वारा दिए गए वही तहसीलदार खतौली ने पुरबालियान, नायब तहसीलदार मंसूरपुर ने ग्राम नावला, राकेश वर्मा राजस्व निरीक्षक ने बेगराजपुर में जन चौपाल का आयोजन किया। इस प्रकार कुल 21 शिकायते प्राप्त हुई जिसमें 14 शिकायतों को मौके पर निस्तारित कर दिया गया। ग्राम पुरबालियान में एसडीएम के निर्देश पर फसल काटने से संबंधित विवाद पर एसडीएम ने चकबंदी अधिकारी तहसीलदार खतौली, नायब तहसीलदार मंसूरपुर व पुलिस बल को मौके पर भेज कर समस्या का समाधान कराया।
एसडीएम द्वारा आयोजित की गई जन चौपाल की जमकर लोग प्रशंसा कर रहे हैं इससे किसानों की जन समस्याएं भी मौके पर ही निस्तारित हो रही है एसडीएम मोनालिसा की सब तरफ सराहना हो रही है।