मुजफ्फरनगर। शाहपुर के गांव चांदपुर में हल्के की चौकी बनने के विरोध में चांदपुर की महिलाओ व पुरुषों ने पहले गांव में उसके बाद थाने में आकर प्रदर्शन करते हुए गांव में चौकी ना बनवाने की मांग की है। जंहा ग्राम पंचायत कार्यालय व पंचायत घर में चौकी बनाई जा रही है वहां चार आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक विद्यालय है। चौकी बनने से बाहरी लोगो का आना जाना रहेगा। जिससे महिला आंगनवाड़ियों व प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाओं व बच्चों को परेशानी व शिक्षण व्यवस्था खराब होगी।
पूर्व ग्राम प्रधान अमित त्यागी का कहना है कि निकट का गांव बसधाड़ा मुस्लिम बाहुल्य है ग्राम समाज की भूमि है। शाहपुर व मंसूरपुर थानों के बॉर्डर का बसधाड़ा में कई गांवों को जोड़ने के रास्ते है। यंहा दंगो के दौरान पथराव की घटना भी हुई थी। पुलिस के होने से भविष्य में कोई अप्रिय घटना नही होगी।