कुलदीप सिंह,प्रदेश अध्यक्ष हिंद मजदूर किसान समिति
मुजफ्फरनगर, हिंद मजदूर किसान समिति के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने राजसत्ता पोस्ट को जानकारी देते हुए बताया क्रांतिकारी गुरु जी चंद्र मोहन जी के दिशा निर्देश पर हमारा हिंद मजदूर किसान समिति संगठन ककरोली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा को सम्मानित करेगा, उन्होंने बताया ककरोली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा ने हिम्मत और वीरता निडरतापूर्वक मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में उपद्रवियों की दंगा फैलाने के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया उपद्रवियों की भीड़ पत्थर बाजी कर रही थी उसमें छोटे बच्चे भी साफ नजर आ रहे हैं थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दंगाइयों की भीड़ के सामने मोर्चा संभाला और पुलिस फोर्स के साथ भीड़ को डराने और हटाने का काम किया पिस्टल भी निकाला लेकिन फायरिंग नहीं कि सिर्फ डरने का काम किया जिससे भीड़ वहां से हट जाए लेकिन वही कुछ पार्टियां व उनके नेता वीडियो को काट छांट कर गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और उल्टा भीड़ में से ही कुछ लोगो को सम्मानित करने के लिए बोल रहे हैं और पुलिस प्रशासन को बदनाम करने का काम कर रहे हैं लेकिन हकीकत क्या है अब यह पूरी वीडियो आने के बाद सबके सामने सच आ चुका है।
" "" "" "" "" "