मुज़फ्फरनगर,पंचायती गुरुद्वारा पंचदरा समिति (रजिo) के द्वारा श्री गुरुनानक देव महाराज जी का 555वां प्रकाश पर्व भगत सिँह रोड सब्जी मंडी के सामने ट्रंक मार्किट मे महान कीर्तन दरबार करके बड़ी धूमधाम से मनाया गया!जिसमे पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थो ने गुरुबानी कीर्तन से संगतो को निहाल किया!इस अवसर पर रागी जत्थे भाई नकुल सिँह जी एवं हरी सिँह जी देहरादून वाले ने श्री गुरुनानक देव महाराज जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया की श्री गुरु नानक देव जी ने हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलना नेक कमाई करना, दया, धर्म का संदेश सारे जग मे फैलाया था हमें भी उनके बताये मार्ग पर चलकर अपना जीवन सफला करना चाहिये!कार्यक्रम का संचालन गुरुद्वारा कमेटी मीत प्रधान सरदार सतनाम सिँह हँसपाल द्वारा किया गया!
इस अवसर पर मुज़फ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिँह मलिक जी एवं श्री गुरु सिँह सभा मुज़फ्फरनगर के प्रधान हरजीत सिँह गुराया महासचिव धनप्रीत सिँह बेदी एवं समस्त मेंबरो एवं संपादक मुकुल दुआ ने पहुंचकर मत्था टेका एवं पंचायती प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी का सम्मान गुरु घर का सर्वोच्च सम्मान सरोपाओ एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया साथ ही गुरु घर के सेवादारों का भी सम्मान किया गया!रात्रि 10बजे ज्ञानी गौरव सिँह नायक जी ने अरदास उपरान्त गुरु का अटूट लंगर संगतो को छकाया गया!
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर प्रितपाल सिँह कथूरिया, सरदार सतनाम सिँह हँसपाल, सुरेंदर वर्मा,सुभाष साहनी, कमल वाधवा, सरदार संदीप सिँह मान, सरदार हरमीन्दर सिँह रूपराय,सरदार तिरलोचन सिँह गंभीर,अनिल टंडन,श्रीमती मिना बांगा,जय कुमार अरोरा,सरदार बलविंदर सिँह सल,सरदार सुरेंदरदीप सिँह, सरदार मोहन सिँह हँसपाल, सरदार गुरिंदर सिँह कोहली, सरदार जसविंदर सिँह बग्गा, सरदार अजीत सिंह,सरदार राजेश सिँह चन्दौक, हिमांशु सिँह, रवि वाधवा, कविश वाधवा,आशु वर्मा,परमजीत सिँह पम्मी, दारा सिँह आदि का सहयोग रहा!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *