नई दिल्ली। म्यूजिक इंडस्ट्री के बेताज बादशाह एआर रहमान ने बीती रात पत्नी सायरा बानो से अलग होने का फैसले का ऐलान किया। इस खबर से उनके फैंस काफी शॉक्ड हैं। सिंगर की एडवोकेट ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए दोनों के अलग होने की खबरों को कन्फर्म किया था। अब खबर आ रही है कि उनके साथ कई म्यूजिकल प्रोजेक्ट में काम कर चुकीं मोहिनी डे ने भी पति से अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
ए आर रहमान के साथ काम कर चुकीं हैं मोहिनी डे
मोहिनी डे ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वो अब अपनी शादी खत्म कर रही हैं। बेसिस्ट की ये पोस्ट ऐ आर रहमान के ऐलान के कुछ घंटे बाद की है। मोहिनी ने अपने पोस्ट में लिखा,
मोहिनी डे के बारे में…
मोहिनी का ये पोस्ट एआर रहमान के तलाक के कुछ घंटो बाद ही सामने आया है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे बताया कि इस फैसले में वह अपने दोस्तों और फैंस का सपोर्ट चाहती हैं, न कि किसी तरह का जजमैंट। तलाक के बाद भी दोनों अपने प्रोफेशनल करियर में एक दूसरे के साथ काम करना जारी रखेंगे।
बता दें कि 29 साल की मोहिनी, कोलकाता की रहने वाली हैं और बतौर बेसिस्ट काम करती हैं। साथ ही वो ‘बांग्ला के विंड ऑफ चेंज’ का हिस्सा हैं। उन्होंने रहमान के साथ दुनिया भर में 40 से ज्यादा शो परफॉर्म किए हैं।
कब हुई थी एआर रहमान की शादी?
एआर रहमान और सायरा बानो की बात करें तो दोनों ने साल 1995 में शादी की थी। ये शादी अरेंज मैरिज थी, उनकी मां ने सिंगर के लिए ये रिश्ता पसंद किया था। शादी के वक्त रहमान 28 साल के थे। शादी से दोनों को तीन बच्चे हैं, दो बेटियां और एक बेटा है। खतीजा,रहीमा और अमीन है।