मुजफ्फरनगर, चरथावल विधायक पंकज मलिक ने आज मीरापुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के समर्थन में रामराज क्षेत्र के गांवों में चुनावी जनसंपर्क अभियान किया, और आने वाली 20 नवंबर को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की, इस दौरान मुख्य रूप से गुरुकीर्त सिंह खेड़ा महमूदपुर (रामराज) पूर्व चेयरमैन गन्ना सोसायटी अमृत बार्न जॉनी भाई ग्राम प्रधान महमूदपुर, मनवीर सहोता ,बीरपाल, हरप्रीत समरा, राजूदीन, सरनजीत देओल,सेवा सिंह, साहना सिंह, जसवंत सहोता, महिंदर पाल शर्मा, लाकी सिंह,गुरु सेवक सिंह,बलविंदर सिंह,महेंद्र पाल,जसप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *