– इस भव्य मंदिर की नींव रखने का पूरा-पूरा श्रेय सभी संस्थापक ट्रस्टी बंधुओ एवं सहयोगी बंधुओ का है – राजेन्द्र अग्रवाल (संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक)
– हजारों की संख्या में जुड़े दानी सज्जनों की बदौलत ही हम आज इस पवित्र धर्मस्थली के शिलान्यास समारोह को कर पा रहे हैं – राजेन्द्र अग्रवाल
सोनीपत, हरियाणा। विवेक जैन।
कुंड़ली के श्री अग्रसेन धाम में माता महालक्ष्मी के भव्य और विशाल मंदिर के निर्माण का शिलान्यास समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
शिलान्यास समारोह में देश के महान पूज्य संतो के साथ-साथ उत्तर भारत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। हरियाणा सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता राजीव जैन व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल समारोह के मुख्य अतिथि रहे। संस्था के राष्ट्रीय संस्थापक राजेंद्र अग्रवाल ने समारोह में आए हुए सभी अतिथिगणों का स्वागत किया। राजेन्द्र अग्रवाल ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धाम के सभी ट्रस्टी एवं सहयोगी बंधुओं को इस पवित्र स्थल के शिलान्यास का मुख्य सूत्रधार बताया। उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में जुड़े दानी सज्जनों की बदौलत ही हम आज इस पवित्र धर्मस्थली के शिलान्यास समारोह को कर पा रहे हैं। कहा कि इस भव्य मंदिर की नींव रखने का पूरा-पूरा श्रेय सभी संस्थापक ट्रस्टी एवं सहयोगी बंधुओ का है।
इस अवसर पर अग्रवाल विकास ट्रस्ट दिल्ली के अध्यक्ष नंदकिशोर गर्ग, वीरेंद्र बंसल, संस्था के अध्यक्ष जगदीश राय गोयल, नेशनल अवार्डी एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, बागपत के प्रमुख व्यवसायी मनोज गोयल, हर्षित गोयल बागपत, समाजसेवी विवेक गोयल बागपत, धाम कार्यालय प्रभारी मीतू बंसल, मुकेश जैन, टीकाराम मित्तल, नरेश, सोनिया अग्रवाल, धर्म संसद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सुशील गोस्वामी जी महाराज, निराले बाबा शांति तपोवन, महामंत्री अनिल गोयल, राजेश गोयल, कंट्रोल बोर्ड सदस्य अतुल सिंघल, राष्ट्रीय मुख्य संयोजक सुरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक मंगला, दीपक मित्तल, जगदीश राय गोयल, दया शंकर गुप्ता, श्री भगवान गोयल, रश्मि सिंगला, भजन गायक प्रिंस जैन, शुभम जैन, सचिन गुप्ता बड़ौत, प्रियांशु, दीपांशु, संजय, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
" "" "" "" "" "