फिल्म के प्रमोशन के दौरान की विद्या-कार्तिक की कई मस्ती भरी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। अब हाल ही में विद्या बालन ने बातों ही बातों में कार्तिक आर्यन की लव लाइफ को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर फीमेल फैंस का दिल टूटने वाला है।
सिंगल नहीं रहे कार्तिक आर्यन?
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन जल्द ही ‘भूल भुलैया 3’ के प्रमोशन के लिए द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आने वाली हैं। दोनों का कपिल के शो से ऑफिशियल प्रोमो तो अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन विद्या-कार्तिक का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो अपकमिंग एपिसोड का है।
इस वीडियो में ‘मंजुलिका’ उर्फ विद्या बालन कार्तिक की लव लाइफ के बारे में खुलासा करती हुई दिखाई दे रही हैं। विद्या ने ‘चंदू चैंपियन’ की लव लाइफ की पोल खोलते हुए ये हिंट दी कि कार्तिक की जिंदगी में कोई मिस्ट्री गर्ल है। विद्या कहती हैं, “ये हमेशा फोन पर लगे रहते थे, लव यू..मी टू..लव यू..मीटू। उसका नाम क्या है”। विद्या बालन की ये बात सुनकर अभिनेता काफी शर्मा गए।
इन अभिनेत्रियों से जुड़ चुका है कार्तिक आर्यन का नाम
कार्तिक आर्यन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं, एक समय पर उतनी ही चर्चा उनकी लव लाइफ को लेकर भी होती थी। प्यार का पंचनामा से अपनी शुरुआत करने वाले भूल भुलैया 3 एक्टर जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान और अनन्या पांडे तक को डेट कर चुके हैं।
सारा अली खान से ब्रेकअप के बाद से ही कार्तिक खुद को सिंगल बताते हैं, लेकिन अब विद्या बालन की बातों से ये साफ जाहिर है कि अभिनेता सिंगल तो नहीं हैं। उनकी जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल है।