हमेशा से अपने बयानों के जरिए चर्चाओं में रहने वाले मुजफ्फरनगर जनपद से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
जिसमें विक्रम सैनी ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई अगर यूपी में होता तो अब तक गोली लग जाती। साथ ही विक्रम सैनी ने चुटकी लेते हुए मीडिया से ये भी कहा कि तुम मुझे मरवाओगे क्या।
आपको बता दे कि आज मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर लोक दल प्रत्याशी मितलेश पाल के कार्यालय का उद्घाटन था। जिसमें खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी भी पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब मुझे पता ही नहीं मैंने फिल्म देखनी छोड़ दी मैंने यह सलमान जाने और बिश्नोई जाने मुझे क्या मतलब है या पुलिस जाने भाई कहीं का हिंदू समाज मुझे मरवाओ क्या तुम मेरे पीछे और लगा दो उसको देखो यदि उत्तर प्रदेश में होता तो अब तक गोली लग जाती ठीक है ना अब वहां है तो वहां की पुलिस जाने।
" "" "" "" "" "