दरअसल, शाह रुख खान अपने बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड डीयावोल की इवेंट में शामिल हुए, जो दुबई में आयोजित किया गया था। दुबई में आयोजित डीयावोल की पार्टी में गौरी खान न सही लेकिन उनकी मां सविता छिब्बर मौजूद रहीं।
सास के साथ झूमे पठान
शाह रुख खान ने अपनी सासू मां को अकेला न छोड़ते हुए उन्हें स्पेशल फील कराया। एक्टर ने अपनी सास के साथ पार्टी में जमकर डांस किया। सोशल मीडिया पर सास और दामाद का क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि शाह रुख खान अपनी सास का हाथ पकड़कर डांस कर रहे हैं। इस दौरान उनकी सास सविता मुस्कुराने के साथ-साथ शरमा भी रही हैं। ब्लैक टी-शर्ट में एक्टर हैंडसम लग रहे हैं। उन्होंने अपने बेटे के ब्रांड की कैप भी लगाई है।
शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म
2023 में ने शाह रुख खान पांच साल बाद कमबैक किया था और एक साल में तीन सुपरहिट फिल्म से सिनेमा को नवाजा था। पहले उन्होंने पठान से बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ा, फिर जवान से धमाल मचाया और आखिर में उनकी फिल्म डंकी की एंट्री हुई। 2024 में उनकी कोई फिल्म नहीं आ रही है, लेकिन इन दिनों वह अपनी मच अवेटेड फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
