कांग्रेस एकजुट होकर सुम्बुल राणा को बनाएगी विजयी
समाजवादी पार्टी व कांग्रेस की मीटिंग में सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर सुम्बुल राणा के लिए प्रचार कमान संभालने का आह्वान
मुजफ्फरनगर
इंडिया गठबंधन की मीरापुर विधानसभा से प्रत्याशी सुम्बुल राणा पुत्रवधु पूर्व सांसद कादिर राणा को एकजुटता से विजयी बनाने का आह्वान किया गया।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर कांग्रेस व समाजवादी पार्टी नेताओं की संयुक्त मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के संरक्षण में वोट हड़पने के लिए नफरत को बढ़ावा दिया जा रहा है लेकिन इंडिया गठबंधन जनता के मूल मुद्दों किसान मजदूर नौजवान के भविष्य के मुद्दों युवाओं को रोजगार संविधान व आरक्षण बचाने के लिए तथा भाजपा से जनता को सावधान करते हुए गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को विजयी बनाने का आह्वान करता है उन्होंने कहा की मीरापुर विधानसभा पर प्रत्येक कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को मजबूती से चुनाव लड़ा रहा है।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने गठबंधन के सभी नेताओं पदाधिकारीयो कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा के लिए एकजुट होने की अपील की।
समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने सभी कांग्रेस नेताओं पदाधिकारीयो का स्वागत व सम्मान करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन मुजफ्फरनगर में बड़ी मजबूत स्थिति में है तथा सभी कार्यकर्ता मिलकर गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को भारी बहुमत से चुनाव जिताएंगे।
मीटिंग में कांग्रेस नेता लियाकत अली मनोज चौधरी राजीव राठी कांग्रेस नेत्री गीता काकरान युगल किशोर भारती अशोक वर्मा ब्रजभूषण शर्मा अब्दुल्ला आरिफ राजकुमार शर्मा श्याम सिंह एडवोकेट सपा प्रदेश सचिव विनय पाल सिंह सपा नेता साजिद हसन इमलाक प्रधान सभासद नौशाद क़ुरैशी सभासद हसीब राणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।