मुजफ्फरनगर शहर मे पिछले काफ़ी वर्षो से समाज की सेवा मे तेजस फाउंडेशन कार्य कर रही है! तेजस फाउंडेशन ने आज मुजफ्फरनगर सहर वाशियों के लिए ज़िलें का सबसे सस्ता एव अच्छा इलाज देने के उद्देस्य से नगर के अलमासपुर मे एक चेरिटेबल अस्पताल की शुरुआत की हैं!आज इस चेरिटेबल अस्पताल का शुभारंभ उत्तर प्रदेस सरकार मे केबिनेट मंत्री अनिल कुमार, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेताएवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान ने किया! इस चेरिटेबल अस्पताल मे शहर के जाने माने अनुभवी डॉक्टरो के द्वारा सेवा दी जाएगी!इस अस्पताल मे फिजिसियन, महिला रोग विशेषज्ञ एवं सर्ज़री के डॉक्टर अपनी सेवा देंगे!


तेजस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया की तेजस फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री जी नर्सिंग होम की खासियत यह हैं की जहा एक और सहर मे इलाज़ बहुत मेहंगा है वही दुसरी और इस अस्पताल मे डॉक्टर को दिखाने की फीस मात्र बीस रूपये हैं!इसी के साथ इस अस्पताल मे आई सी यू जैसी महंगी सुविधा भी बहुत सस्ते मे उपलब्ध कराई जा रही हैं!इसके अलावा महिला की नार्मल डिलीवरी भी मात्र पांच हज़ार रूपये के समान्य शुल्क मे इस अस्पताल मे कराई जा रही हैं!


इन बड़ी सुविधाओं के अतिरिक्त अन्य और भी बहुत सी ऐसी सुवधा है ज़ो की तेजस फाउंडेशन बहुत आसान सस्ते शुल्क मे उपलब्ध करवा रही हैं, ज़ैसे की ई सी ज़ी (दिल की जाँच ) भी मात्र सौ रूपये मे उपलब्ध करवा रही हैं!इसके अतिरिक्त समान्य सर्जरी भी बहुत कम शुल्क मे करवाई जायेगी!
आज इस चेरिटेबल अस्पताल के सुभारम्भ के सुभ अवसर पर सहर के काफ़ी संभरानत लोग उजस्थित रहे, ज़िंन्होने इस पुण्य कार्य के लिए तेजस फोंडेशन परिवार के पदाधिकारीयों को सुभकामनाये दी!


इस अवसर पर तेजस फाउंडेशन के अरुण प्रताप सिंह, संजय मिश्रा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, हरेन्दर कुमार, शिखा अरोरा, प्रशांत कुमार, दीपक सर्राफ आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे!
तेजस फाउंडेशन इससे पूर्व भी सहर के पटेल नगर मे एक तेजस हेल्थ केयर के रूप मे फिजियोंथेरेपी सेंटर चला रहा है!इस सेंटर मे भी सहर के अनुभवी डॉक्टर के माध्यम से अच्छी सेवा दी जा रही हैं!
आज इस चेरिटेबल अस्पताल के सुभारम्भ के शुभ अवसर पर हजारों की संख्या मे नगर के लोग उपस्थित रहे !
इस तरह की सस्ती एवं अच्छी सुविधा देकर तेजस फाउंडेशन सहर वाशियों के लिए वरदान साबित हो रहा हैं!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *