सुरक्षाकर्मी के सामने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदी थी छात्रा
अलीगढ़ : नौवीं की छात्रा अनाया की मृत्यु के मामले में तीसरे दिन भी स्वजन की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई। लेकिन, पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि छात्रा ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या की थी। सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को बताया कि वह छात्रा के साथ छत पर गया था। वो कुछ समझ पाता, इससे पहले ही छात्रा ने अपना बैग रखकर नीचे कूद गई।
पुलिस अब आत्महत्या के कारणों को तलाशने में जुटी है। इसके लिए छात्रा के स्वजन, सहेली व संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जाएगी। राजेश्वर कालोनी में रहने वाले मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर दीपक शर्मा की 14 वर्षीय बेटी अनाया शर्मा अवर लेडी फातिमा में नौवीं की छात्रा थी।
गुरुवार को वह विद्यालय से छुट्टी के बाद घर के पास स्थित माधवा अपार्टमेंट में पहुंची, जहां उसके पिता कार खड़ी करते हैं। सुरक्षाकर्मी रणवीर से कहा कि वह छत पर जाकर देखना चाहती है। इसके बाद चौथी मंजिल पर गई और छलांग दी। तारों से उलझती हुई नीचे गिरी। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
पिता ने लिखित में पुलिस को बताया था कि अनाया छत पर खेल रही थी। पैर फिसलने के चलते गिर गई। लेकिन, रात में पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि अनाया अपार्टमेंट से गिरी थी। पुलिस ने अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें छात्रा सुरक्षाकर्मी से बात करते व उसके साथ छत पर जाते दिखी है। सीओ तृतीय मयंक पाठक ने बताया कि स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी है। लेकिन, जांच में आत्महत्या की बात स्पष्ट हुई है।